Sunday, 27 July 2014

truth

"गुजरी हुई जिंदगी को 
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है 
उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कलकी फिकर मे 
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
और 
मोर नाचते हुये भी रोता है....
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात 
निंद नही आती
और
खुशी वाली रात
.कौन सोता है...

No comments: